पृष्ठभूमि :-
राज्य शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं ओर उनके अवयवों
की भिन्नता को दूर करने एवं सरलीकृत ओर पारदर्षी व्यवस्था बनाते हुए योजनाओं के कि्रयान्वयन
के संबध में विधान सभा में संकल्प 2010 में संकल्प क्र. 37- समग्र सामाजिक सुरक्षा
कार्यक्रम पारित किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों की छात्रवृत्ति योजनाओ के प्रभावी
क्रियान्वयन तथा छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र प्राप्त तथा स्वीकृत करने के व्यवस्था का
सरलीकरण करते हुए सभी छात्रवृत्तियो को समेकित छात्रवृत्ति योजना के रूप में लागू किया
जाना का निर्णय लिया है।